Best Hindi Jokes Collection:- जिंदगी में खूब सारे टेंशन है, तो उससे भी ज्यादा हंसी खुशी की दरकार रहती है ताकि जीवन में हंसने-हंसाने का समा बना रहे। तो फिर देर किस बात की पढ़िए मजेदार जोक्स।
Best Hindi Jokes Collection for Sharing on WhatsApp and Facebook
आज हिम्मत करके…
एक लड़की को प्रपोज़ किया!!
चुड़ैल बोली…
फ्रेन्डशिप की डेट तो निकल गई!!
अब तो सिर्फ…
राखी के फाॅर्म भरे जा रहे है!!
पोताः– दादा जी..
अस्सी साल की उम्र में भी दादी को आप…
डार्लिग, स्वीटी, माई लव कहते है…
दादाः– हाॅं बेटे, दस साल पहले ही उसका नाम भूल गया था…
तो अब तक दुबारा पूछने की हिम्मत नहीं हुई…!!
एक औरत ने टैफिक सिग्नल तोड़ दिया!
पुलिसवालाः-रुको….
औरतः-मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं!
पुलिसवालाः-आहा,
इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालो से था !!
चलो………. अब……….. लिखो……….
मैं कभी टैफिक सिग्नल नही तोडुगी,100 बार !!
संता ने भगवान से प्रार्थना की….
हे भगवान! मुझे एक पैसे से भरा बैग,
एक नौकरी और एक बड़ा सा वाहन,
जिसमें लड़कियां भरी हुई हो, दे दो!!
भगवानः- तथास्तु!!
दूसरे दिन संता…
गर्ल्स काॅलेज की बस का कंडक्टर बन गया!!
टीसी: ये विकलांग लोगो का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो?
यात्री: जी सर मेरे साथ ये है।
टीसी: ये तो आम है।
यात्री: जी हां लेकिन ये लंगड़ा आम है।
लड़का – मम्मी “लव मैरिज” करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या ?
मम्मी – तू जरूर किसी चूडैल के चक्कर में होगा ।
और यह सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा ।
लड़किया तो बस लड़के को फँसाने में ही लगी रहती है,
जहाँ अच्छा लड़का देखा नहीं,
कि शुरु हो गयी, बेटा तू इनसे बच के रहना ।
ये बहुत मक्कार और कमीनी होती है ।
और इनका तो खानदान भी….
लड़का – बस मम्मी बस…. ऐसा कुछ नहीं है…
Wife : आपको अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता हैं?
Husband: हाँ पता हैं !!!
अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी
अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं |
और
लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके
सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले काट ले, लव मैरिज हैं |
एक जमाना था…
जब लड़की सूट पहन कर पढ़ने जाती थी
और आकर घर के 4 लोगों को पढ़ाती थी
और अब…
जींस पहन कर काॅलेज जाती है…
तो 40 लड़कों को फेल कराके आती
Read More:- India Vs Pakistani Jokes in Hindi
सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो ..
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?
पति – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा …
क्यों?????
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था
छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी – हां बेटी , कहा था |
लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |
सोनू ने गर्लफ्रेंड से पूछा: तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा चीन के थे।
सोनू: तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड: वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
सोनू: हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है…
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है
घर जमाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास: ऐसा क्यों?
घर जमाई: मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।
मोटू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए?
पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू – क्यों भाई?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू –
.
.
.
अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला
लडकियाँ 97% लाने पर भी :
3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता
उसका ?
.
लड़के 38% लाने पर :
.
कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था,
भाई…!!
टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..
पड़ोसन के साथ फिल्म देखने पर संतू का मासूम जवाब..
संतू की पत्नी ने उसे पड़ोसन के साथ फिल्म देखते हुए पकड़ लिया..
पत्नी (गुस्से में)- पड़ोसन के साथ फिल्म देखने जाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई
पति- अरे पागल.. समझा करो आजकल आजकल बीवी-बच्चो के साथ देखने लायक फिल्में बन कहां रही हैं..
वैलेंटाइन पर लड़के ने लड़की के
दिल पर अपना नाम लिखा।
दिल बोला – “इडियट तुझ से पहले जिनके
नाम लिखे हैं उनके तो पहले मिटा।।“
एक लडके का हार्ट इलू इलू बोल पड़ा
जैसे ही एक लड़की को देखा रोमांटिक और हॉट।
फिर अचानक बोला सॉरी बहन जी
जैसे ही रोमांटिक ना होकर लड़की ने
हॉट तरीके से किया गालों में विस्फोट।।
बॉयफ्रेंड ने बार बार गर्लफ्रेंड को
चॉकलेट खिला प्यार इतना स्वीट किया।
कि वैलेंटाइन डे आते आते गर्लफ्रेंड को
शुगर ही ले उड़ा।।
खुश होकर लड़का गया करने प्रपोज़
क्योंकि दिखी होठों से हंसी दबाये स्वीट।
फिर रोता हुआ लौटा बेचारा क्योकि
प्रपोज़ के समय दिखा दिए उसके टूटे हुए टीथ।
राहुल – यार केजरीवाल कोई जोक भेज।
केजरीवाल – टाइम नहीं हैं मेरे पास
फिर से C M बनने की तैयारी कर रहा हूँ।
राहुल – चल एक और भेज।
दिल में बस गयी खुशबू
जब ब्रश करके आयी तु।
जब नहीं किया ब्रश नए साल में
तो दिल सहित बॉडी में फैली बदबू।।
अतः हैप्पी न्यू ईयर की भुलायेंगे
स्वच्छता अभियान चलाएंगे।।
Husband– अरे ओ मेरे चौदहवी के चाँद आज अमावस्या हो गई। क्या लक्ष्मी जी की
पूजा भी मोबाइल में ही करेगी?
Wife– अरे कल रूप चौदस को मोबाइल फेस लॉक कर दिया
आज खुल ही नहीं रहा, पार्लर भी बंद है।
पति – हाय रे मेकअप !
Wife – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते – करते मैं तंग आ गई।
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।
Husband – तो अब तो अच्छे कर लो। मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ।
यमराज – लड़की, चलो अब इस संसार से। तुम्हारा समय ख़त्म हो गया।
लड़की – सही बोले और बैटरी भी। वन मिनट में चार्जर ले लेती हूँ।
होली पर एक लड़की ने एक लड़के को रंगा इस कदर।
अब जब भी मिलता है तो पूछता क्या हाल – चाल हैं सिस्टर।
होली पर एक लड़की ने एक लड़के को रंगा इस कदर।
अब जब भी मिलता है तो पूछता क्या हाल – चाल हैं सिस्टर।